कोऑर्डिनेटरों के साथ महानगर कांग्रेस की बैठक संपन्न.

नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो
बरेली : कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश पर 100 दिन का टाक्स संगठन सृजन कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने हेतु बुलंदशहर से आई महानगर की कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा गौड़ एवं जिला कोऑर्डिनेटर अनूप वर्मा जी ने कार्यालय का निरीक्षण किया।
बाद में बैठक में 100 दिन का संगठन सृजन कार्यक्रम को मजबूत एवं सफल बनाने के लिए चर्चा कर अपने विचार रखें जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कोऑर्डिनेटरों का स्वागत कर, संगठन सृजन को मजबूती देने हेतु आश्वासन दिया।मेयर प्रत्याशी रहे डॉ. के.वी. त्रिपाठी जी ने कहा कि महानगर संगठन सृजन अभियान में जो भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी से पूरी करूंगा । अंत में महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा एड. ने कहा महानगर कांग्रेस की प्रस्तावित कमेटी लखनऊ प्रेषित कर दी गई है तथा कार्यालय पर कार्यालय सचिव की नियुक्ति कर दी गई है, शेष संगठन सृजन अभियान तिथि वार 100 दिन में वूथ स्तर तक बना दिया जाएगा। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी ।