मथुरा में 2 हजार से अधिक जेबकतरों- चेन स्नेचरों ने डाला डेरा
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। नया साल ब्रज में मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रज में पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही जेबकतरों, चेन स्नेचरों आदि के गिरोहों ने भी यहां डेरा डाल लिया है। मंगलवार को मंदिरों के आसपास पूरे दिन भीड़-भाड़ रही तो जेबकतरों ने इसका भरपूर लाभ उठाया। यह हाल तब है जब इससे निपटने के लिए एसएसपी ने सभी मंदिरों के आसपास पुलिस फोर्स तो लगाई है। इसके साथ ही सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए हैं। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए हैं साथ ही ड्रोन से भी उन पर नजर रखी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, भीड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं का कीमती सामान पार करने के लिए आसपास के जिलों के 2 हजार से अधिक जेबकतरे, चेन स्नेचर और उठाई गिरे सक्रिय हैं। पुलिस भीड़ में संदिग्ध दिखने वालों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। जो लोग संदिग्ध दिखाई देते हैं उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इन जिलों के बताए जा रहे बदमाश : आगरा, अलीगढ़, हाथरस, जौनपुर, प्रयागराज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मुरादाबाद समेत कई अन्य जिलों के गैंग सक्रिय है। नए साल में किसी भी श्रद्धालु के साथ कोई घटना नहीं होने दी जाएगी। यदि किसी के साथ कोई घटना होती है तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दे। जिससे उसकी रिपोर्ट दर्ज कर सामाज की बरामदगी कराई जा सके। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी भी श्रद्धालु की रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही न करें।