रामपुर शाहबाद
राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में चकरोड को कराया कब्जा मुक्त

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
रामपुर शाहबाद। मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में चकरोड को कब्जा मुक्त कराया, ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि नगर के मोहल्ला भीतर गांव के रकबे में चकरोड संख्या 577 पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, चकरोड के अवैध कब्जे से लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही थी, शिकायत के आधार पर हल्का लेखपाल रमन कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैमाइश के बाद चकरोड को कब्जा मुक्त कराया इस मौके पर हल्का प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।