संत बनादास जी महाराज की जयन्ती पर अयोध्या में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
एनपीटी अयोध्या ब्यूरो
अयोध्या उत्तर भारत के प्रसिद्ध संत पूज्य बाबा बनादास जी महाराज के 203वीं जयन्ती पर दिनांक 3 जनवरी 2025 ई0 दिन शुक्रवार को हिन्दुस्तानी एकेडमी उत्तर प्रदेश,प्रयागराज की ओर से अयोध्याधाम में राम की पैड़ी के घाट नम्बर 10 पर समारोह आयोजित किया जा रहा है।
समारोह के प्रथम सत्र में पूर्वाह्न 11बजे से “महात्मा बनादास का अवधी साहित्य में अवदान”विषय पर गोष्ठी होगी जिसकी अध्यक्षता डा0 सूर्यपाल सिंह,गोंडा व संचालन डाॅ0 शशांक कुमार सिंह, सीतापुर करेंगे।इस संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह सचिव हिन्दुस्तानी एकेडमी उ0प्र0, प्रयागराज त था डा0अभय प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या होंगे।संगोष्ठी में बीज वक्तव्य डा0 संध्या द्विवेदी, फिरोजाबाद का होगा।
समारोह का द्वितीय सत्र अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट परिवार शुरू होगा जिसकी अध्यक्षता अयोध्या (फैजाबाद) के साहित्यकार विजय रंजन करेंगे। इस सत्र के मुख्य वक्ता डा0 सत्यप्रिय पाण्डेय,दिल्ली तथा विशिष्ट वक्ता डा0 राज कुमार उपाध्याय, भटिण्डा, पंजाब व डा0 प्रीति सिंह,धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संत बनादास महाराज के बंशज एवं कार्यक्रम के सह संयोजक अंकित दास ने सभी पत्रकार बन्धुओं,सम्भ्रान्त नागरिकों व साहित्यकारों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।