महिला के साथ मारपीट, दो पर मुकदमा दर्ज
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के तेरई फाटक चौकी अंतर्गत ग्राम सेरवास कलाँ में महिला के साथ गांव के ही दो व्यक्तियों ने जमकर मारपीट कर दी जिससे पीड़ित महिला को गंभीर चोटें आ गई पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण करा कर पीड़ित महिला की शिकायत पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया बताया गया कि ग्राम सेरवास कलाँ निवासिनी रजनी पत्नि जितेंद्र थाना तालबेहट ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया गया कि बुधवार को समय करीब दिन में 2:30 बजे सेरवास रामपुर रोड़ रिपटा की पुलिया के पास जैसे ही महिला आई तो पैसों के लेनदेन को लेकर विपक्षी नरेश पुत्र चैनू व दिनेश पुत्र चैनू निवासी ग्राम सेरवास कलाँ आये और प्रार्थनी के साथ गाली गलौज करने लगे जब प्रार्थनी ने गाली देने से मना किया तो प्रार्थनी को लात घूसा लाठी डन्डा से मारपीट करने लगे जब प्रार्थनी चिल्लाई तो आबाज सुनकर प्रार्थनी की सास बचाने आये तो आरोपियों ने सास के साथ भी मारपीट कर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये पीड़ित महिला ने पुलिस से दोनों अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई पुलिस ने तुरंत घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर दो व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2),352,351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।