राजपुर में प्रेमी युगल की मौत में हुई हत्या की पुष्टि
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर प्रेमी जोड़े की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ग्राम राजपुर के मजरा विया निवासी मनीष कुमार पुत्र श्यामलाल कुशवाह ने थाना जखीरा पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 31 दिसंबर 2024 की शाम जब उसका भाई मिथुन अपने मां के घर नहीं गया, तो सूचना मिलने पर उसने और उसकी परिजनों ने अपने भाई की खोजबीन की। इस राखोजबीन के दौरान दिनांक 1 जनवरी 2025 को सुबह 6 उसके भाई का शव गांव की ही नहर की पुलिया के पास नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया और उसके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे तथा उसकी बाइक नहर किनारे पड़ी हुई थी। उसका भाई गांव में ही रहने वाली कमीनी पुत्री सुनील साहू से प्रेम करता था, जिसको लेकर विवाद भी हुआ था, तथा गांव वालों की मध्यस्थता से सुला समझौता भी हुआ था। इसी विवाद से लेकर विपक्षीगण उसके भाई को जान से मारने की लगातार धमकियां दे रही थी। यही कारण है कि विपक्षियों ने घात लगाकर उसके भाई पर हमला किया और उसे मारकर आत्महत्या साबित करने के लिए उसके शव को पेड़ पर लटका दिया। थाना जखौरा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मृतक के भाई द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर विपक्षीय आरोपियों के खिलाफ 103 238 धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। लेकिन प्रेमिका की मौत के संबंध में किसी भी ना तो पुलिस की कार्यवाही सामने आई है और ना ही उसके परिजनों द्वारा कोई शिकायती पत्र दिया गया है जिससे इस मामले को अब भी ऑनर किलिंग की नजर से देखा जा रहा है और इलाके में तरह-तरह की चचर्चाओं का बाजार भी गम है। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना जखीरा पहुंचकर प्रेमिका के परिजनों को बुलाकर उनसे गहन पूछताछ की है, लेकिन प्रेमिका के परिजन मुंह खोलने को तैयार नहीं
जिससे मामला और भी संदिग्ध नजर आ रहा है।
मौके पर मिले बार पहिया बाहुन के निशान से उलझा मामला इस मामले में प्रेमिका की मौत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो जहां प्रेमिका का शव पड़ा हुआ था उसे स्थान पर चार पहिया वाहन के पाहियों के निशाना मिले थे जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अन्य व्यक्ति चार पहिया वाहनों से आए हो और प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर पवार हो गए हो। हालांकि पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है और प्रेमिका की मौत की उलझी हुई गुत्थी को खोलने का प्रयास कर रही है।