व्रन्दावन में बांकेबिहारी के दर्शन करने आई महिला लापता
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। वृंदावन में औरैया से परिवार के साथ बांकेबिहारी के बुधवार को दर्शन करने आई श्रद्धालु महिला गली नंबर तीन से लापता हो गई। महिला के परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लगा। पति ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। औरैया के दिबियापुर निवास रामदुलारी (65) पत्नी वीरेंद्र सिंह कश्यप परिवार के साथ बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए आई थीं। तभी वह गली नंबर तीन में परिजनों से बिछुड़ गईं। इस संबंध में पति वीरेंद्र ने बांकेबिहारी पुलिस चौकी में सूचना दी, साथ ही परिजनों ने नगर के मंदिरों, आश्रमों, परिक्रमा और गलियों में तलाश किया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी महिला श्रद्धालु का सुराग नहीं लग सका। बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु महिला लापता हो गई है। उसकी तलाश की जा रही है।