कैराना
दिल्ली पुलिस ने तस्कर की तलाश में दी दबिश
एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। शराब तस्करी के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी की तलाश में गांव खुरगान में दबिश दी। इस दौरान टीम को सफलता नहीं मिली।
शनिवार को दिल्ली के थाना अशोक विहार में तैनात एसआई प्रमोद कुमार ने कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। बताया गया कि खुरगान निवासी आरोपी के विरूद्ध करीब तीन वर्ष शराब तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन वह फरार चल रहा है। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से गांव में पहुंचकर दबिश दी, लेकिन टीम के हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी। इसके बाद टीम को बेरंग ही लौटना पड़ा।