कैराना

उत्पीड़न व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में मुकदमा

एनपीटी कैराना ब्यूरो

कैराना। एक विवाहिता ने पति सहित गैर बिरादरी के ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर उत्पीड़न तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी ज्योति ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसक शादी अक्टूबर 2020 को जनपद पानीपत के थाना इसराना के गांव लुहारी निवासी पवन कुमार के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दहेज से ससुराल ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे तथा उसका उत्पीड़न करते थे। पति पवन कुमार, ससुर सुगना, सास नन्ही, देवरा विनोद कुमार तथा पति की बुआ का लड़का पाल्ला उसके साथ गाली—गलौज और जातिसूचक शब्द बोलते थे। वह दलित समाज से है, जबकि ससुराल वाले दूसरी बिरादरी के हैं। ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग करते हैं। करीब आठ माह पूर्व वह परेशान होकर अपने मायके आ गई। पांच अगस्त 2024 को उसका पति पवन कुमार उसके मायके आया तथा उसे किराये के मकान में लेकर रहने की बात कहते हुए साथ चलने को कहा गया। पति गाड़ी में घरेलू सामान लेकर चला गया तथा उसे मारपीट कर यहीं छोड़ गया। देवर विनोद कुमार अमेरिका में रहता है तथा व्हाट्सएप पर कॉल करके उसके साथ गाली—गलौज और धमकी देता है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button