अयोध्या

लखनऊ व गाजीपुर के साथी लेखपाल को जबरन पकड़े जाने से नाराज बीकापुर के लेखपालों ने धरना प्रदर्शन करके एस डी एम को सौंपा ज्ञापन।

एनपीटी अयोध्या ब्यूरो

अयोध्या।अयोध्या जनपद के बीकापुर के नाराज लेखपालों ने प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर तहसील बीकापुर के संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए कचहरी बीकापुर में एक दिवसीय धरना देते हुए उप जिलाधिकारी बीकापुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया।
               ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों लखनऊ और गाजीपुर के जिन लेखपालों को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है उसी को लेकर लेखपाल संघ बहुत नाराज है। एकदिवसीय धरने के दौरान मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में लेखपालों  का कहना है जो भी कल्याणकारी योजनाएं सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है उनमें हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना बहुत ही आवश्यक है।  साथ ही साथ बीकापुर के लेखपालों ने मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में यह भी कहा है की लेखपाल संघ और राजस्व निरीक्षक संघ भ्रष्टाचार की घोर निंदा करता है। मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में बीकापुर संघ के लेखपालों ने यह मांग की है कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसी भी लेखपाल को साजिशन ना फसाया जाए। धरने पर बैठे लेखपालों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शासन को यह संदेश दिया की लखनऊ व गाजीपुर के लेखपालों को एंटी करप्शन ने जबरदस्ती पकड़ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद की गुहार भी लगाई है।
      पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजस्व निरीक्षक संघ के जिला मंत्री जय नारायण तिवारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं हम उनसे न्याय की उम्मीद करते हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर क्या या धरना आगे भी जारी रहेगा तो उनके सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जैसे हमारे प्रांतीय नेतृत्व का आदेश आएगा उसी अनुसार हम लोग आगे की रणनीति बनाकर अगला कदम बढ़ाएंगे। एकदिवसीय धरने के दौरान श्वेता चौधरी, प्रिया पांडे, शोभाराम यादव, कमलेश शर्मा, विकास यादव, अखिलेश पांडे, अखिलेश वर्मा, प्रहलाद, भीम सिंह, अंकुश वर्मा, रामजी चौहान, राजेश श्रीवास्तव, अनूप सिंह, सुरेश शर्मा, प्रवीण वर्मा, के अलावा राजस्व निरीक्षक संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button