सेन समाज के जिला अध्यक्ष पद पर बाबूलाल सेन हुए निर्वाचित
एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! सकल सेन समाज विकास समिति, जिला बून्दी के तत्वधान में जिलाध्यक्ष के चुनाव, निर्वाचन समिति द्वारा सम्पन करवाये गयें। जिसमें जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री बाबुलाल जी सेन, बाणगंगा बून्दी विजय रहे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 1351 मतदाताओं ने बढ-़चढ़ कर वोट किया। जिसमें बाबुलाल जी को 868 वोट प्राप्त हुये तथा 414 वोटो से विजय घोषित किये गयें। घोषणा के पश्चात् नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री बाबुलाल जी सेन के द्वारा भगवान जगमोहन मन्दिर पहुंचकर आशीवार्द लिया गया। साथ ही सभी सेन समाज बन्धुओं को समाज में एकता बनाये रखने और सेन समाज के उत्थान को लेकर संबोधित किया।इस दौरान समाज सेवी श्री हेमन्त सेन बाणंगगा, संजय सेन छत्रपुरा, गिरिराज सेन धोवड़ा, नाथूलाल सेन आंतरदा, बाबुलाल सेन नैनवां, रामावतार सेन, सहण, जगदीश सेन छपावदा, महावीर सेन सिसोला, प्रभुलाल सेन हिण्डोली, रामकिशन सेन बडोदिया, रघु जी सेन अलोद, नोराज जी सेन अणदगंज, मनोज सेन डाबी, पवन सेन डाबी, भंवरलाल सेन रंड़ी, पन्ना लाल सेन रड़ी, श्रवण जी एंव सुनील जी के0पाटन, प्रदीप जी, महावीर जी मुनिया, शम्भु जी ऊंरासी, बनवारी सेन पाण्डूला आदि उपस्थित रहे।