कुहरे ओर कड़ाके की ठंड में ठिठुर रही है कस्तूरबा की छात्राएं,
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर महरौनी
महरौनी एवम बानपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अपर्याप्त संसाधनों में रुकने को मजबूर छात्राये, बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को नही दिए शीतकालीन अवकाश!
ललितपुर बीएसए ने 31 दिसम्बर को समस्त जिले के विद्यालयों को पत्र जारी कर के 1 जनवरी से 15 जनवरी तक के कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त एवम मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों के शीतकालीन अवकाश घोषित किये हैं, पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को छोड़कर, तो क्या कस्तूरबा की बालिकाओं को इस शीलहर में ठंड नही लगती, जबकि जिले के समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शहर- गांव से दूर स्थित है ऐसी स्थित में बीएसए की मनोदशा स्पस्ट नजर आ रही है!
जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओ के अभिभावकों ने शीतलहर को दृस्टि रखते हुए बीएसए महोदय से छात्राओ को जल्द शीतकालीन अवकाश देने की अपील की है!
छात्राओ के अभिवाभक एवम अध्यापको ने बढ़ती ठंड, शीतलहर एवम कुहरे को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय से ठंड में ठिठुर रही छात्राओ को जल्द शीतकालीन अवकाश देने की मांग की है!