खैरथल

खैरथल में रक्तदान शिविर, 405 यूनिट ब्लड संग्रहित:स्वामी ध्यानगिरी महाराज की बरसी पर लगा रक्तदान शिविंर 

एनपीटी खैरथल ब्यूरो

खैरथल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 405 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया है। ये रक्तदान शिविर स्वामी ध्यानगिरी महाराज की 33वीं बरसी पर आनंद नगर कॉलोनी स्थित गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम शिवालय में लगाया गया है। स्वामी गोविन्दगिरी महाराज के सानिध्य में छठ वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगा।

इस दौरान स्वामी गोविन्दगिरी महाराज ने कहा कि रक्तदान महादान है आपके द्वारा किए गए रक्तदान से 3 लोगों को जीवन मिलता है। रक्तदान करने से मोटापा घटता है, हार्ट अटैक का खतरा कम होता है और 18 वर्ष से अधिक का कोई भी महिला और पुरुष रक्तदान कर सकता है।

 संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने कहा कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदार निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है।

शिविर मे युवाओ ने रक्तदान मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। युवाओ मे रक्तदान के प्रति जोश देखा गया शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं, डॉक्टरो, भारतीय सिंधु सभा के कार्यकर्ताओं, सेवादारों को स्वामी गोविन्दगीरी महाराज और पूर्व प्रधान ओमप्रकाश रोघा ने स्मृति चिन्ह और प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रताप कटहरा,लाल चंद रोघा, किशोर बाबानी, राजू गनवानी, ताराचंद आसवानी, ईश्वर माखीजा,धर्मदास गनवानी, दीपचंद लोढ़ा, राजा कटारिया, बबन गुरनानी, बाबू लालवानी, लेखराज प्रदनानी, राजकुमार दादवानी, सोनू कटारिया,   राजेश , दिनेश माखीजा, रूपचंद भारती, सिद्धु कोहिस्तानी, पूरण केवलानी, हितेश कोहिस्तानी, विष्णुमल गनवानी, पीकू लालवानी, लक्ष्मण भूरानी, डॉ.ओमप्रकाश मान्धु, गोर्धनदास बच्चानी, ठाकुरदास गिदवानी, विक्की कटारिया, योगेश केवलरामनी, भगवान महलवानी, दयाचंद बच्चानी, आकाश चेतवानी, वासदेव चंदनानी, योगेश मदान, खूबचंद सोनी, प्रेम प्रदनानी, पवन कुमार, इंदु गोरवानी, शिवदयाल वसनानी, कन्हैया लाल पमनानी,अशोक मेहलवानी,आकाश चेतवानी,श्याम सैनी आदि सेवादार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button