बरेली
बारादरी थाने के इंस्पेक्टर, सेटेलाइट चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल निलंबित
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और उसके गैंग की मदद से एक कारोबारी की जमीन पर जबरन कब्जा कराया। यह मामला 13 और 14 दिसंबर की रात का है।
जब पुलिस ने कारोबारी मोहम्मद इलयास और उनके परिवार के सदस्यों को थाने में हिरासत में लिया और इसी दौरान उनकी जमीन पर कब्जा करवा दिया गया।
एसपी सिटी मानुष पारीक की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
साथ ही, लेखपाल गैंग के खिलाफ बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनके खिलाफ भू-माफिया और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी हो रही है।