कम संख्या में राधारानी मंदिर पहुंचे भक्त

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। बरसाना में छह माह की सेवा पूजा को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को हंगामा होने और कपाट बंद होने के कारण बृहस्पतिवार को और दिनों की तुलना में कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ऐसे में राधारानी (लाडली जी) मंदिर पहुंचे भक्तों को सुगमता से दर्शन हुए। वहीं इस दौरान कोई भी पक्ष सेवा-पूजा का दावा करने भी नहीं पहुंचा। राधारानी की सेवा पूजा सुबह मंगला आरती से संध्या आरती तक भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। जालंधर से आए लालचंद ने बताया राधारानी के दर्शन सुगमता से हुए। फरीदाबाद निवासी पुष्पेंद्र ने बताया कि बहुत सुगमता से लाडली जी के दर्शन मिले है। बरसाना। ऊंचागांव स्थित ब्रजचार्य पीठ के पीठाधीश्वर उपेंद्र महाराज ने कहा कि मंदिर की अव्यवस्थाओं को लेकर वह कोर्ट में बाद दायर करेंगे। स्व. हरवंश गोस्वामी की दूसरी पत्नी माया देवी के गुजर जाने के बाद बुधवार को राधरानी मंदिर की छह माह की सेवा पूजा को लेकर उपजे विवाद से वे आहत हैं। नारायण भट्ट के वंशज व ब्रजचार्य पीठाधीश्वर ने कहा किए आए दिन राधा रानी मंदिर में सेवा पूजा को लेकर मंदिर बंद कर दिया जाता है। इस कारण रोजाना आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की आस्था आहत होती है। मंदिर में सेवा पूजा के लिए बनाए गए नियमों को भी ताक में रखा जा रहा है। इन्हीं बिंदुओं को लेकर वे कोर्ट में बाद दायर करेंगे।