मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की पाकुड़ का दौरा, बैठक में हुए शामिल

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़, झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री संजय प्रसाद यादव, उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी वाले बच्चों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मंत्री श्रम विभाग, झारखण्ड ने सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जरूर भेजे। बच्चे जब स्कूल से पढ़कर घर लौटे तो बच्चों से यह जानकारी ले कि आज क्या सीखा? सरकार का मूल उद्देश्य है कि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत हैं। उन्होंने आमजनों से कहा कि कोई भी समस्या हो तो आप अपने जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को बेहिचक अपनी समस्या बताए। साथ ही मंत्री ने सभी बच्चों से जानकारी ली कि आप सभी को स्पांनरसिप योजना के तहत चार हजार रुपए मिल रहा है या नहीं। इसपर बच्चों ने बताया कि हमें ससमय राशि मिल गई है। इस दौरान उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा सभी बच्चों को काफी प्रेरणादायक विचारों से अवगत कराते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उपायुक्त ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने के लिए काफी टिप्स दिया।