सरकार की वार्ता बेनतीजा पटवारीयों का कार्य बहिष्कार कर विभिन्न मांगों को लेकर धरना का 12 वा दिन जारी रहा

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! प्रदेश व्यापी पटवार संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर पटवारी का अनिश्चितकालीन धरने का 12 वा दिन जारी रहा! जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश चौपदार के नेतृत्व में जिला तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने का 12 वा दिन जारी रहा ! जिला अध्यक्ष चौपदार ने बताया कि जब तक राजस्थान सरकार पटवार संघ की विभिन्न मांगों को शिग्रा -अति शीघ्र नहीं मान लिया जाये तब तक धरना प्रदर्शन एवं राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा! हालांकि पटवार संघ की मांगों को लेकर सरकार के द्वारा वार्तालाप की गई मगर सरकार व पटवारी के बीच वार्ता बेनतीजा रही! अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का विभिन्न मांगू को लेकर 12वा दिन जारी रहा! पटवारीयों द्वारा कार्य बहिष्कार के दौरान राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से आमजन वंचित हो रहे हैं तहसील मुख्यालय के राजस्व विभाग संबंधित विभिन्न कार्यों की लगातार पेंडेंसी की बढ़ोतरी हो रही है इसलिए सरकार से पटवार संघ की मांग है कि विभिन्न मांगो को अति शीघ्र मान लिया जाए! अन्यथा आने वाले समय में प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा! जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्व विभाग एवं राजस्थान सरकार की होगी! धरना प्रदर्शन मे समस्त तहसील पटवारी मौजूद रहे