चकबंदी लेखपाल की कमरे में जलकर मौत सिगरेट से बिस्तर में आग लगने की आशंका

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। बिजनौर के थाना नगीना देहात क्षेत्र गांव टांडा माईदास निवासी 52 वर्षीय चकबंदी लेखपाल अजयवीर सिंह की जलकर मौत हो गई। वह बरेली के कोतवाली क्षेत्र में किराये के कमरे में रहते थे। कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सिगरेट से बिस्तर में आग लगने से मौत का मामला माना जा रहा है।
मृतक के भाई जयवीर सिंह ने बताया कि अजयवीर छह साल से बरेली सदर तहसील में चकबंदी विभाग के लेखपाल पद पर तैनात थे। वह कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर किराये के मकान में रहते थे। बृहस्पतिवार रात खाना खाने के बाद सोते समय किसी तरह उनके बिस्तर में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी चीखपुकार और धुआं देखकर इसकी जानकारी मकान मालिक द्वारा पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो लेखपाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है कि अजय वीर सिंह नशा करते थे। परिवार में पत्नी से आए दिन क्लेश होता था। इस वजह से 2017 में पत्नी से मनमुटाव के चलते तलाक हो चुका है।