बरेली

गूगल के भरोसे चकराए फ्रांसीसी नागरिक जाना था काठमांडू, पहुंच गए बरेली के चुरैली डैम

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। अगर आप भी अक्सर गूगल मैप्स पर भरोसा करके यात्रा करते हैं, तो अगली बार थोड़ा सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि आपको रास्ता भटकने का सामना करना पड़े। हाल ही में एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र से सामने आया है, जहां दो फ्रांसीसी नागरिक गूगल मैप्स के सहारे दिल्ली से नेपाल के काठमांडु जा रहे थे, लेकिन रास्ता भटककर वे बरेली के चुरैली डैम के पास पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, ये दोनों साइकिल सवार पर्यटक फ्रांस के ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टियन फ्रैंकॉइस ग्रेबियल सात जनवरी को दिल्ली पहुंचे थे और साइकिल से काठमांडु जाने का प्लान बना रहे थे। यात्रा के दौरान, उन्होंने गूगल मैप्स का सहारा लिया और पीलीभीत व उत्तराखंड के टनकपुर होते हुए काठमांडु जाने का रास्ता लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, वे भटकते हुए बहेड़ी के चुरैली डैम तक पहुंच गए।

अगली सुबह, पुलिस चौकी पहुंचे इन पर्यटकों ने मदद की गुहार लगाई। भाषा की समस्या होने के कारण पुलिसकर्मियों को इनकी परेशानी समझने में थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन एसएसपी अनुराग आर्य के द्वारा फोन पर अंग्रेजी में बातचीत करके उनकी समस्या को समझा गया और पुलिस ने उन्हें सुरक्षित रास्ते पर भेज दिया।

यह पहली बार नहीं है, जब गूगल मैप्स के कारण गलत रास्ता दिखाए जाने के कारण कोई हादसा हुआ हो। इससे पहले, 24 नवंबर 2024 को गूगल मैप्स के कारण बरेली में एक कार अधूरे पुल पर गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button