अमरोहा में दो पक्षों में चले ईट पत्थर और लाठियां मारपीट में 12 लोग घायल फायरिंग का आरोप गांव में पुलिस तैनात

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर लाठियां चली दोनों पक्षों में ट्रैकों को निकालने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ धीरे-धीरे बहस बड़ी और 12 लोग एक दूसरे को लाठीयो और डंडों से पीटने लगे मारपीट में सभी लोग घायल हो गए मामला गजरौला थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर डोर गांव का है
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचा से डराने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गजरौला में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों में कादिर अफलातून आजम आरिफ फजर मोहम्मद व शान और दूसरे पक्ष के मेहराज मौसम मेहताब सावेज व जावेद मुकर्रम शामिल है
आरोपियों की हो रही तलाश
सीओ धनौरा श्वेताभभास्कर ने बताया कि ट्रक निकालने को लेकर विवाद हुआ है झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची सभी घायलों को गजरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और हालात पर काबू पाया पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है पीड़ित पक्ष से तहरीर ली जा रही है तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी