उत्तर प्रदेश
शाहबाद के जयतोली रोड पर हो प्लॉटिंग में से निकाला सरकारी चकरोड

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। निजी जमीन में सरकारी चकरोड मिलाकर प्लॉट बेंचने वालो को बड़ा झटका लगा है। नगर के जयतोली रोड स्थित गाटा संख्या 1279 के रकबे में सरकारी चकरोड मिलाकर बेचने वालो की शिकायत जिलाधिकारी रामपुर से की गई थी। जिसके बाद डीएम ने शाहबाद के एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को तुरंत मौके पर भेजकर चकमार्ग खाली कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक संजय सक्सेना और हल्का लेखपाल राजकुमार शर्मा ने जेसीबी की मदद से सरकारी चकरोड की जमीन में बने प्लॉट्स को तोड़कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।