पीड़ित परिवार पलायन को हुआ मजबूर

एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने पलायन करने का मन बना लिया है। इसी के चलते ‘यह मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। आरोप है कि पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।
गत 19 जनवरी को गांव भूरा में हरियाणा के छाजपुर से बारात आई हुई थी। शादी में दूल्हे पक्ष की ओर से भूरा के ही रहने वाले अंकित व उसके भतीजे भी शामिल हुए थे। इसी दौरान कुछ युवक बारातियों के साथ कहासुनी करने लगे थे, जिस पर अंकित व उसके भतीजों ने विरोध किया था। कुछ देर बाद आरोपियों ने अंकित व उसके दो भतीजों के साथ मारपीट कर दी थी। अंकित को चाकू मारकर घायल किया गया था। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को गांव भूरा में पीड़ित परिवार ने अपने दो मकानों व एक घेर पर यह मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों से खतरा जतताया है। मामले में पीड़ित पक्ष के दीपक ने बताया कि अंकित को मेरठ हॉस्पिटल से आज ही डिस्चार्ज किया गया है, जबकि गंभीर हालत के चलते मयंक अभी भी मेरठ में ही हॉस्पिटल में भर्ती है। आरोप हैकि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिस कारण उन्होंने मकान बेचने का मन बनाया है।