सड़क सुरक्षा के ध्यानार्थ डीसी- एसपी ने की बाइक ड्राइव कर जागरूक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सड़क सुरक्षा माह- 2025 के तहत मंगलवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने समाहरणालय परिसर से रवाना किया। बाइक रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर पाकुड़ रेलवे स्टेशन तक आयोजित की गई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नारों और संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रैली का उद्देश्य बाइक चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है। दुर्घटनाओं के आकड़ों को देखने पर पता चलता है कि अधिकतर दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन शामिल होते हैं और जिनकी दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही वह हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि आम जनमानस को दो- पहिया वाहन चालक व उसके साथ बैठे सहयात्री को हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना, मोटर कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करना, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नहीं करना, खतरनाक ढंग से एवं तेज गति से वाहन चलाने इत्यादि जैसे सड़क सुरक्षा यातायात के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर करने की अपील की। इसके अलावे पुराना सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 10 लोगों ने पुराना सदर अस्पताल में पहुंच ब्लड दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह, 2025 के अवसर पर 10 लोगों ने अपने स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। रक्तदान जीवन दान के समान है। दुर्घटना में चोटिल हो जाने की स्थिति में रक्त की उपलब्धता के कारण जान बचाई जा सकती है। अत: सड़क सुरक्षा माह के दौरान यह अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने हेलमेट लगाकर बाइक ड्राइव करते हुए सड़क सुरक्षा की अवयवों को ले जिलावासियों को हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया ।