बरेली
विजिलेंस टीम ने 18 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। विजिलेंस टीम ने सोमवार को कैंट और कांकरटोला क्षेत्र में मॉर्निंग रेड में 18 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है
कैंट के नवीनगर में मुंशी ठेकेदार के मकान पर मीटर बाईपास करके पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा आशिक खान, अख्तर हुसैन, रुखसाना, मुजफ्फर खान, बुद्धा खान और बाबू खान के मकान पर दो-दो किलोवाट और मुराद अहमद के मकान पर पोल से सीधी केबल डालकर एक किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम में विजिलेंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार और जेई मोहम्मद अफजल शामिल रहे। वहीं शहरी क्षेत्र की विजिलेंस टीम ने कांकर टोला में 10 घरों से बिजली चोरी पकड़ी।