प्रशासन की ओर से आदिवासी समाज के चुनिंदा लोगों ने जयपुर में उठाये मुद्दे

एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
झुंझुनूं चंवरा। जयपुर शहर के भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर झालाना डूंगरी सभागार में मंगलवार को संभाग स्तरीय बजट कंसल्टेशन का आयोजन किया गया जिसमें झुंझुनूं जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त जनजाति समाज की ओर से आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा,अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रतन मीणा जोधपुरा,मीणा समाज सेवी सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र मीणा, पंचायत समिति सदस्य बजरंग मीणा सुरेश मीणा सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजित कार्यशाला में आदिवासी समाज के प्रमुख नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि देश में सरकारें आदिवासियों के कल्याण उत्थान की योजनाएं तो बनाती हैं पर वो धरातल पर नहीं आती उन्होंने सरकार के मौजूद प्रदेश स्तर के अधिकारियों के सामने लगभग 11प्रमुख मांगो पर ध्यान केंद्रित करवाया।जिनमें आदिवासियों की जनगणना करवाए जाने व आरक्षण बढ़ाने। नदी नालों पहाड़ों और जंगलों में बसे आदिवासियों को पट्टे देने। विधायक और सांसद कोष का निर्धारित कोटा जनजाति बाहुल्य मोहल्लों और बस्ती में खर्च करने, टाडा माडा योजना का लाभ जयपुर संभाग को भी दिए जाने, मीणा बटालियन का पुनः गठन करने, जनजाति समाज के बच्चों की स्कॉलरशिप दिलाने, महापुरुषों के इतिहास में अंकित करने सहित आदिवासियों के भले के लिए कई मांगो को उठाया। गौरतलब है कि सरकार द्वारा आयोजित इस प्री बजट अधिवेशन में झुंझुनूं जिला परिषद के ग्रामीण पंचायत राज प्रकोष्ठ ने जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए इन लोगों का चयन किया था।सभागार में सीकर झुंझुनूं जयपुर ग्रामीण दौसा अलवर के भी कई प्रमुख लोग मौजूद थे।