असम के कामरूप जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन। विशाल बाइक रैली के साथ जागरूकता अभियान।

एनपीटी असम ब्यूरो
असम : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज पूरे असम के साथ कामरूप जिले में भी समाप्त हो गया । कामरूप जिला सड़क सुरक्षा समिति के उद्योग और जिला परिवहन कार्यालय के सहयोग से जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का यह कार्यक्रम आज 31 जनवरी को समापन किया गया । समापन समारोह के अवसर पर चालकों को जागरूक करने के लिए दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कामरूप जिला आयुक्त देव कुमार मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई, रैली में 300 से अधिक सवारियों और चालकों ने प्रत्येक वाहन पर बैनर फेस्टून लगाकर भाग लिया। इस रैली ने सड़क सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत किया। जागरूकता अभियान की शुरुआत सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा नारे के साथ हुई। पंच सूत्रों के साथ यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने के लिए कामरूप जिला परिवहन विभाग ने आज के जागरूकता अभियान में सभी से अपील की है। इसके अलावा जिला आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के इस समापन से सड़क सुरक्षा बढ़ेगी और इस महीने के बाद भी सड़क सुरक्षा के नियम पूरे साल लागू रहेंगे। आज के कार्यक्रम का समापन कामरूप जिला आयुक्त देव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता बैठक के साथ हुआ। जागरूकता बैठक में जिला आयुक्त देव कुमार मिश्रा के साथ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक, डीआरआरसीसी सदस्य सचिव मृदुल दास, परिवहन अधिकारी मनोज कुमार चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त प्रणब दत्ता गोस्वामी, यातायात अधिकारी जयश्री रंगफर, बितुपन दास और प्रवर्तन अधिकारी मोजाम्मिल हक के अलावा कई अन्य अधिकारी ओर कर्माचारियों ने भाग लिया।