वैश्य समाज के परिवार पर हमला करने वाले अपराधी तुरंत गिरफ्तार हो, नहीं तो वैश्य समाज करेगा आंदोलन

एनपीटी आगरा ब्यूरो
आगरा। चोटिल एवं घायल अमित वार्ष्णेय एवं उनके परिजनों से राष्ट्रीय वैश्य परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल के नेतृत्व में वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल उनके निवास कटरा वज़ीर खां रामबाग पर जाकर मिला l जिसमे दिनांक 24 जनवरी को उनके पड़ोसी रामू प्रजापति और उसके साथियों ने मिलकर उनकी बहन बेटियों को छेड़ा और मारपीट की, मारपीट भी लोहे की सरिया डंडे द्वारा की गई जिनको अनेकों चोट आई जिसका मेडिकल भी कराया गया है, जिसमें गंभीर चोट है बताया जाता है कि पड़ोसी रामू प्रजापति के घर दारू पार्टी चल रही थी जिसमें कुछ पुलिस वाले भी वहां मौजूद थे रामू पुलिस की मिली भगत से अनेकों गैरकानूनी काम करता है l पुलिस का उसके सर पर हाथ है, इसलिए अपराधियों को पुलिस ने पड़कर थाने से ही जमानत दे दी और पुलिस ने आगे की कार्रवाई नहीं की l इतनी गंभीर चोट होने के बावजूद धारा 307 की कार्रवाई होनी चाहिए थी, वह एत्माद्दौला पुलिस ने नहीं की l वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर को फोन करके समय मांगा मिलने का तो वह एक मर्डर केस में थे उन्होंने वायदा किया है कि सारे अपराधी जेल में होंगे l पुलिस को बोल दिया गया है यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वैश्य समाज आंदोलन करेगा ओर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेगा l
इस संदर्भ में वैश्य समाज की एक बैठक दिनांक 4 फरवरी सांय 5 बजे अक्रूर वाटिका बिल्लोचपुरा पर बुलाई गई है पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वालों में राष्ट्रीय वैश्य परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता, सुरेंद्र वार्ष्णेय, एडवोकेट कृष्ण मुरारी महेश्वरी, निशा सिंघल मिनेश गर्ग राम अग्रवाल, बॉबी, राजेश सिंघल आदि थे l