कार चालक की हत्या के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। वृंदावन में बुधवार रात परिक्रमा मार्ग में गोली चलाकर कार चालक की हत्या करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। देवरहा बाबा घाट के समीप हुई मुठभेड़ में दो हत्यारोपियों की टांग में गोली लग गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, तमंचा और बाइक बरामद की है। परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी क्षेत्र में रजवाड़ा फार्म हाउस के सामने गोली चली थीं, जिसमें सुरीर थाना क्षेत्र के गांव कराहरी निवासी कुमरपाल उर्फ लाला की मौत एवं छटीकरा निवासी राज गौड़ घायल हो गए थे। घटना के बाद नामजद हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस एवं स्वाट टीम जुटी थी, तभी बृहस्पतिवार रात घटना में शामिल अभय यादव और भूरा चौधरी के देवराहा बाबा घाट पर मौजूद होने की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। तभी पुलिस को आता देख हत्यारोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों की टांग में गोली लग गई। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद अभय और भूरा को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बुधवार रात को सुरीर थाना क्षेत्र के गांव कराहरी निवासी कुमरपाल उर्फ लाला (32) अपनी ईको कार को किराए पर लेकर इरौली जुन्नारदार गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी की लगन लेकर नगर के परिक्रमा मार्ग स्थित राजवाड़ा फार्म हाउस आए थे। कार्यक्रम के बाद सभी लोग वापस जाने के लिए फार्म हाउस के सामने खड़े थे। तभी दो गुटों के लोग फायरिंग और पथराव करते हुए फार्म हाउस के सामने पहुंचे। इसमें काले रंग की थार में सवार नगर के रहने वाले अभय यादव और भूरा चौधरी एवं दो लोगों ने वहां खड़ी ईको को टक्कर मार कर एक तरफ करने को कहा। इस बीच दोनों गुट के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली ईको कार में बैठे कुमरपाल के सीने में लगी जबकि दूसरी गोली वहां खड़े छटीकरा निवासी राज गौड़ के हाथ में लगी। कुमरपाल की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने घटना की जानकारी ली। मृतक युवक के पिता चिंरजी लाल ने इस मामले में छह नामजद सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध बलवा, हत्या और हत्या का प्रयास का मामला कोतवाली में दर्ज कराया। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि मृतक कुमरपाल के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस उच्चाधिकारियों ने एसओजी और छह टीमें लगाई है। थाना यमुनापार, मांट थाना पुलिस भी हत्यारोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।