तनवीर आलम ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा, जताया आभार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०),’कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश महासचिव सह- पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम ने पाकुड़ प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत झिकरहाटी पूर्वी के ग्राम इस्लामपुर, सितारामपुर, बिहार पड़ा, सकरघाट, जमतला, चंडिटोला सहित आदि गांव का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू भी हुए। तनवीर आलम ने सम्बोधित भी किया। तत्पश्चात ग्रामीणों के हर एक समस्याओं पर विचार – विमर्श करने के पश्चात जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, देबू बिशवास, पियारुल इस्लाम, रामबिलास महातो, डॉ जोहोरुल इस्लाम, मुखिया आतिउर रहमान नोजरुल इस्लाम, आनीकुल सेख, आसराफुल हक, आफताब आलम, सामीम आकतर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।