मैला ताल पर आयोजित हुआ बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
बौंडी(बहराइच)। विलुप्त हो रही वेटलैण्ड के संरक्षण तथा स्वच्छ पेयजल एवं पेयजल स्रोतों के संवर्द्धन हेतु तेजवापुर ब्लॉक के विलासपुर स्थित आर्द्रभूमि मैलाताल पर वेटलेंड दिवस व वर्ड वाचिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह रहे। कार्यक्रम में गोष्ठी, निबन्ध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्द्रभूमि मानव अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण हैं। वे दुनिया के सबसे अधिक उत्पादक वातावरणों में से हैं, जैविक विविधता के उद्गम स्थल जो पानी और उत्पादकता प्रदान करते हैं जिस पर पौधों और जानवरों की अनगिनत प्रजातियां जीवित रहने के लिए निर्भर हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने पारिस्थितिकीय तंत्र के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण अत्यन्त उपयोगी है। आर्द्रभूमि के प्रति मानव की संवेदनहीनता का परिणाम है कि अल्पकालिक वर्षा के उपरान्त बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं।
आर्द्रभूमि के नष्ट होने से भूगर्भीय जल स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है, क्योंकि आर्द्रभूमि अंडर ग्राउण्ड वाटर रिचार्जिंग का सर्वोत्तम साधन है हमें आर्द्रभूमि के संरक्षण को शीर्ष प्राथमिकता देनी होगी। इस दौरान बडी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस ने प्रतिभाग किया तथा दूरबीन के माध्यम से बर्ड वाचिंग का आनन्द लिया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख तेजवापुर के प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी बहराइच मोहम्मद साकिब, संजय त्रिवेदी, धर्मेंद्र शुक्ला सहित भारी संख्या लोग मौजूद रहे।
बाक्स में
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बहराइच वन प्रभाग में कार्य कर रहे दैनिक श्रमिकों को न्यूनतम वेतन अनुमन्य किए गए आदेश के क्रम में 40 श्रमिक को नियुक्त पत्र दिया।