बरेली

पुलिस और एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़, आठ को दबोचा, एक के लगी गोली

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। सीबीगंज पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट और डकैती की योजना बना रहे गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक अपराधी को गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। गिरोह के पास से अवैध हथियार, चोरी के मोबाइल, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की गई है।अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीबीगंज थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश टियूलिया पुल के पास झाड़ियों में छिपे हुए हैं और हाईवे पर लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 8 अपराधियों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश विकास कश्यप को गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अपराधियों में दिल्ली, हरियाणा, बदायूं, बरेली और हरदोई के निवासी शामिल हैं। जो मिलकर लूट और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विवेक उर्फ राणा दिल्ली, अखिलेश सिंह निवासी हरदोई, सोनू कश्यप निवासी बरेली, सर्वेश कश्यप निवासी बरेली, सागर सहरावत निवासी दिल्ली, आशु शर्मा दिल्ली निवासी, श्याम सुंदर बदायूं निवासी, विकास कश्यप बदायूं निवासी आरोपियों के पास से दो तमंचे, छह चाकू, चोरी की दो मोटरसाइकिल पल्सर और स्प्लेंडर, बिना नंबर प्लेट,मोबाइल फोन नगदी और शराब की बोतलें बरामद कीं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे दिल्ली और हरियाणा में मोबाइल स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह के सरगना सर्वेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने बरेली में आकर गैंग बनाकर सोने-चांदी की दुकानों और हाईवे पर लूट की योजना बनाई थी। इसके लिए क उन्होंने 9,000 रुपये में तमंचे और चाकू खरीदे और शराब पीकर लूटपाट की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप चतुर्वेदी, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा व टीम शामिल रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button