बरेली कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई खाद और बीज पर छापेमारी सात दुकानों के लाइसेंस निलंबित

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,कृषि विभाग के अधिकारियों ने मीगरंज क्षेत्र में खाद और बीज की 11 दुकानों पर छापा मारकर जांच की। ओवररेटिंग, अधूरे दस्तावेज, दुकान बंद कर भागने पर सात दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए और चार दुकानों से खाद और बीज के नमूने लिए गए। छापेमारी के दौरान अफरातफरी का माहौल रहा
जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने मीरगंज की तहसील गांव हुरहुरी घनेटा मिर्जापुर और शाही क्षेत्र लगते हैं वहां के खाद औए बीज दुकानो पर टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की गई है और यूरिया खाद को लेकर निरीक्षण किया गया था कही पर कोई ओवर रेटिंग या अनियमितताएं तो नही चल रही है इसको ध्यान में रखते हुए कुछ दुकानों दुकानों पर निरीक्षण किया गया जिसमे कृषि विभाग ने चार सैंपल भी भरे हैं और कुछ लोगों के अभिलेख अपूर्ण थे जिस कारण से सात दुकानों के लाइसेंस भी निलंबित किए हैं कुछ दुकानदार अपना प्रतिष्ठान बंद करके फरार हो गए थे उन पर भी कार्रवाई के तहत उनके भी लाइसेंस निलंबित किए गए हैं और उन दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है