युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! युवा कांग्रेस की ज़िला कार्यकारिणी की बैठक ज़िला कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई! यंग इंडिया के बोल’ अभियान, आईवाईसी ऐप, एवं ब्लॉक,पंचायती राज व शहर कार्यकारिणी लो लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा!भारतीय युवा कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बैठक में “यंग इंडिया के बोल सीजन-5 नौकरी दो नशा नहीं” अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी साहिल नकवी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण जी मीणा तथा विधानसभा प्रभारी कुलदीप गौतम उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यंग इंडिया बोल के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और क्षमता स्थापित करने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य युवाओं को अपना भविष्य चुनने में सक्षम बनाना और उनके मनोवैज्ञानिक विचारों को उच्चस्तरीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना है।बैठक में प्रदेश सचिव यासीन कुरैशी, महासचिव गिरिराज मीणा एवं वक़्फ़ बोर्ड के सिला अध्यक्ष इकराम बबलू ने भी अपने विचार रखे बैठक में हारून भाई, डा परमेश्वर मीणा लाडपुर, महासचिव ऋतिक यादव, फैजल ख़ान, तुषार पुरी, सद्दाम कुरैशी, हनिकेश गुर्जर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवा नेताओं ने भी अपने विचार रखे और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।