पाकुड़

डीसी – डीडीसी ने टोकरी, कुदाल देकर मजदूरों को किया सम्मानित

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), जिले में मनरेगा सप्ताह 3 फरवरी से 8 फरवरी तक मनाया जा रहा है। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार देर शाम को उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया के द्वारा पाकुड़़ प्रखण्ड अन्तर्गत कुमारपुर पंचायत एवं जमशेरपुर पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कुमारपुर पंचायत में फतीमा के जमीन पर तालाब निर्माण का जायजा लिया, जिसमें मजदूर कार्यरत था, मस्टररोल के अनुसार मजदूरों का मिलान किया गया। सभी योजना में कार्यस्थल पर मस्टर रोल रखने, प्राक्कलन के अनुरूप सीआईबी को सुधारने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों एवं कमियों को मनरेगा शपथ दिलाई। वही जमशेरपुर पंचायत में लक्ष्मण रजवार, बीरू रजवार, फूलचंद रजवार और उमेश रजवार का  बिरसा हरित ग्राम योजना के निरीक्षण के क्रम में मनरेगा टीम को जमशेरपुर सह- पूरे प्रखण्ड के सभी सम्बन्धित पंचायतों में एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक बागबानी में घेराबंदी करने, एच टेका लगाने, नाडेप तथा जलकुंड निर्माण करने के साथ- साथ इंटर क्रॉपिंग कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित मजदूरों को टोकरी, कुदाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मु, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, सहायक अभियंता श्यामदत शुक्ला, कनीय अभियंता रवि राकेश एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button