डिजिटल बैंकिंग में पीएचडी प्राप्त करने पर शुश्री अभिलाषों को किया सम्मानित

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी!वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय से डिजिटल बैंकिंग में पीएचडी प्राप्त करने वाली सुश्री अभिलाषा गुप्ता पुत्री अधिवक्ता हरीश गुप्ता को महाराव राजा वंशवर्धन सिंह बून्दी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाराव बून्दी ने सुश्री अभिलाषा गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका यह शैक्षणिक योगदान आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
डॉ अभिलाषा गुप्ता ने कहा, “यह सम्मान न केवल मेरा व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे हैं। मैं अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों की आभारी हूं, जिनके सहयोग से यह उपलब्धि संभव हो सकी।”
सम्मान समारोह में अधिवक्ता हरीश गुप्ता, द नाहर संस्था के सचिव संजय खान, सदस्य सिल्वीन क्वार्डस, पूरणमल लालावत, सागर जैन, विजय सिंह सौलंकी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय प्रौद्योगिकी में शोध के महत्व पर भी चर्चा की गई। उपस्थित अतिथियों ने सुश्री अभिलाषा गुप्ता की उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके निरंतर प्रगति की कामना की।