बरेली में डॉग शो 23 को 200 से अधिक डॉग्स करेंगे प्रतिभाग

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। रोहिलखंड कैनाइन क्लब द्वारा 23 फरवरी को ऑल ब्रीड चैंपियनशिप डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत डॉग शो के आयोजकों अभय तिलक आदि ने शनिवार को केनल फार्म हाउस पर पल रहे विभिन्न प्रजाति के डॉग्स के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि यह डॉग शो आईवीआरआई परिसर में 23 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी क्लब के पदाधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस डॉग शो में देसी-विदेशी नस्ल के कुत्तों की प्रदर्शनी भी लगेगी। अब तक लगभग 60 इंट्री हो चुकी हैं, लगभग 200 इंट्री होने की संभावना है।
निर्णायक मंडल में कैनाइन जज कानपुर और अमृतसर से आयेंगे।
सोनी सिंह, हरि घोष, राकेश भंडारी, अलीराय, अमित यादव, संदीप वी. नक्षत्र, अभिजीत पावड़े, अभय तिलक, राकेश भंडारी, डा. डीके टंडन, अमित टण्डन पवन भंडारी, मंजू भंडारी, प्रीति तिलक आदि मौजूद रहे।