पाकुड़
जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम से सनाउल अंसारी, इमरान फजल व होपना मुर्मू अन्य ने ली झामुमो की सदस्यता

एनपीटी ब्यूरो,
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की चल रहे सदस्यता अभियान के तहत झामुमो के युवा नेत्री सह- पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने सदस्यता अभियान चलाया। सदस्यता अभियान के दौरान जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम से सनाउल अंसारी, इमरान फजल, सेराजुल अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, अताउल अंसारी, होपना मुर्मू, महेन्द्र हसदा, प्रकाश हेम्ब्रम, शमीम अंसारी समेत नसीम अंसारी ने झामुमो के युवा नेत्री सह- जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम से झामुमो का सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात सभी ने एक स्वर में कहा कि झामुमो की जो भी डायरेक्शन रहेगा अक्षरशः पालन करते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में निरन्तर प्रयास करेंगे।