वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2025 व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के निमित्त परीक्षा का हुआ शुभारम्भ

एनपीटी ब्यूरो,
झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल, रांची की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का शुभारम्भ निर्धारित समय अवधि में ही शुरू हुई। पाकुड़ के सभी निर्धारित केन्द्र में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के निमित्त पाकुड़ में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के निर्धारित केन्द्र में करीब 1445 परीक्षार्थियों में से 1439 परीक्षार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। जबकि 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के निमित्त करीब 1390 परीक्षार्थियों में से 1379 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों में शान्तिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई। वही उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने परीक्षा केन्द्र का जायज लिया। इस दौरान उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने परीक्षा केन्द्र में व्यवस्थित सभी अवयवों समेत परीक्षा की हर पहलुओं पर बारीकी से निरीक्षण भी किया।