एक लाख रुपये से ज्यादा सैलरी, फिर भी चोरी करते रेलवे का टेक्नीशियन गिरफ्तार

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली । आरपीएफ और सीआईबी (अपराध जांच शाखा) ने इज्जतनगर रेलवे कारखाने से पिस्टन चोरी के आरोपी सीनियर टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टन बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। कारखाने से 120 से ज्यादा पिस्टन चोरी हो चुके हैं। आरपीएफ अब आरोपी की रिमांड लेकर उससे पूछताछ करेगी।
इज्जतनगर रेलवे कारखाने से काफी समय से सामान चोरी हो रहे थे। वहां तैनात सीनियर टेक्नीशियन रामचंद्र सामान चोरी कर कबाड़ियों को बेचता था। उसका आवास सैनिक कॉलोनी डेलापीर में घनश्याम मंदिर के पास है। काफी समय से कारखाने से सामान चोरी होने के मामले में सीआईबी जांच कर रही थी। रविवार को आरपीएफ और सीआईबी ने रामचंद्र को मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय के पास स्थित दोपहिया वाहन पार्किंग से चोरी के पिस्टन के साथ गिरफ्तार कर लिया। एक पिस्टन की कीमत 1200-1400 रुपये बताई जा रही है।