उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुस्तकालय समिति की हुई बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने गोपनीय कार्यालय कक्ष में जिला नियोजनालय परिसर, पाकुड़ में अवस्थित पुस्तकालय हेतु पुस्तक क्रय के लिए पुस्तकालय समिति की बैठक की। बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नियोजनालय में एक पुस्तकालय का संचालन किया जाता है। इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकों का क्रय किया जाना है, ताकि गरीब बेरोजगार युवक इन पुस्तकों की सहायता से परीक्षा की तैयारी कर सके। इस क्रम में पुस्तकों की सूची को समिति के समक्ष रखा गया। जिसपर समिति के सदस्यों ने अपना अनुमोदन दिया। उपायुक्त ने इसमें कुछ और पुस्तकों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस पुस्तकालय के संबंध में स्कूल / कॉलेज के बच्चों को अवगत कराये, ताकि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सके। आपको बता दे जिला प्रशासन की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी कराई जा रही है। इस हेतु नये संस्करण की पुस्तकें उपलब्ध कराने पर सहमति दी गई है।