कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया

एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य पेश किया गया।
बुधवार को पंजीठ चौकी के निकट स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला को—आॅर्डिनेटर सुशील कुमार पहुंचे। शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत, एसिड अटैक से कैसे करें रोकथाम, मेक इन इंडिया, सत्यम शिवम सुंदरम सहित आदि रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में बालिकाओं की माता के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए, जिसमें मां को अपनी बेटी पर गर्व है और शिक्षा के प्रति जागरूक है। बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में वार्डन रेनू गुप्ता, संगीता रानी, शालू, रेनू आदि मौजूद रहे।