अंग्रेजी व हिंदी की पुस्तकें तक नहीं पढ़ पाए विद्यार्थी

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। राधाकुंड में नगर पंचायत के ईओ रिंकू सिंह राही (आईएएस) ने मंगलवार को कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्हें यहां शिक्षा की स्थिति सही नहीं मिली। कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राएं संवाद के दौरान उनके किसी प्रश्न का सही उत्तर नहीं दे पाए। बच्चों को हिंदी-अंग्रेजी की पुस्तकें पढ़वाईं गईं, जो बच्चे नहीं पढ़ सके। उन्होंने शिक्षकों से नाराजगी जताते हुए स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की बात कही। वे पूर्व में भी यहां निरीक्षण कर निर्देश दे चुके हैं। ईओ ने बताया कि इस संबंध में बीएसए से वार्ता की जाएगी। बताया कि नगला सखी स्थित स्कूल में बच्चों ने किताब सही तरीके से पढ़ी। नगला सपेरा में समय से पहले ही शिक्षक स्कूल बंद कर चले जाते हैं। विकास खंड अधिकारी बुद्ध सैन सिंह ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों की पढ़ाई में सुधार कराएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।