पाकुड़
अनियंत्रित ट्रेक्टर ने 8 वर्षीय बच्चे को रौंदा, हुई मौत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदनगर गांव में अनियंत्रित ओवरलोड ट्रैक्टर ने मतिउर रहमान के पुत्र 8 वर्षीय अब्दुल मालेक को रौंद दिया। इस घटना में अब्दुल मालेक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटने के बाद मृतक किराना दुकान गया था। इसी दौरान अनियंत्रित ओवरलोड ट्रैक्टर दूसरे दिशा में जाकर उसे रौंद दिया। इससे पहले भी इसी गांव में अनारुल हक को अनियंत्रित ओवरलोड ट्रैक्टर ने रौंदा था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये थे। इस रास्ते पर लगातार हो रहे दुर्घटना को ले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और आक्रोषित लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।