आशा वर्कर्स ने उप राज्यपाल आवास पर किया धरना प्रदर्शन।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ।
नई दिल्ली । ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर ए आई यू पी यू सी के राष्ट्रीय मांग दिवस के आह्वान के कड़ी में दिल्ली से संबंधित दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दवा यूनियन) ने राष्ट्रीय मांग के साथ अपने मांगों के समर्थन में दिल्ली उप राज्यपाल आवास पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। प्रदर्शन में ए आई यू टी यू सी के प्रेसिडेंट कां. एस एस नेगी, सचिव एम चौरसिया, उपाध्यक्ष सतीश पवार ,सचिव मंडल सदस्य भास्करानंद मुंडेपी व दावा यूनियन के महासचिव उषा ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सलाहकार सोनू ,उपाध्यक्ष प्रकाश देवी, और कैशियर सरोज बाला, उपाध्यक्ष सुजाता पांडे, सहित अन्य नेत्रियों ने अपनी बात रखें। सभी ने जोर दिया कि मजदूर विरोधी कर्मचारी विरोधी श्रमिक विरोधी कोई भी कानून बर्दाश्त नहीं करेंगे। चारों लेबर कोर्ट वापस लेने की मांग की। आशा वर्कर्स ने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन उप राज्यपाल महोदय को दिया और उप राज्यपाल द्वारा 5 जनवरी दिल्ली सरकार को आशाओं को ₹9000 वेतन देने का आदेश दिए थे उसको तुरंत लागू किया जाए। न्यूनतम वेतन सहित पीएफ, रिटायरमेंट बेनिफिट आदि को लागू करने की मांग दोहराई। सभी लीडर्स ने कहा अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो रात दिन का धरना दिल्ली सचिवालय के सामने किया जाएगा।