बार एसोसिएशन शाहबाद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।तहसील सभागार शाहबाद में मंगलवार को बार एसोसिएशन शाहाबाद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार राकेश कुमार चंद्र तथा विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार हरीश जोशी व नायब तहसीलदार विश्वास दीक्षित रहे । चुनाव अधिकारी तारिक खा ने बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी में सबसे पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष तकरीर उर रहमान को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद महासचिव आनोद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुहैल खा, कनिष्क उपाध्यक्ष मारूफ अली, कोषाध्यक्ष रनवीर सिंह, संयुक्त सचिव प्रशासन दिनेश पाल, प्रवक्ता निसारूद्दीन, मीडिया प्रभारी कमल वीर सक्सेना, संयुक्त सचिव मनोज भारती, पुस्तकालय सचिव सत्यवीर सिंह को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन यूथ बार एसोसिएशन के महासचिव वसीम खा एडवोकेट ने किया। शपथ ग्रहण के दौरान ऐल्डर कमेटी के चेयरमैन, अमर सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष मासूम मियां, पूर्व अध्यक्ष रामोतार सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता अशफाक अहमद, वरिष्ठ अधिवक्ता माधुरी सक्सेना, जसवंत सिंह एडवोकेट, छत्रपाल सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, रेहान खा एडवोकेट,शैजान खा एडवोकेट, विवेक पांडे एडवोकेट, शामिल रहे अंत में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तकरीर उर रहमान ने सभी का आभार व्यक्त किया।