संत रविदास ने सभी वर्गों के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया था श्यामलाल जोक चंद !

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो
नीमच संत रविदास जयंती पर्व विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गया।मेघवाल समाज जनों ने संत रविदास का स्मरण करने के बाद छात्रावास विकास के लिए सहयोग निधि समर्पित करने की शुरुआत की इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि संत रविदास का जीवन संगठन और राष्ट्र समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा है उत्कृष्ट समाज निर्माण के लिए बालिका शिक्षा आवश्यक है समाज के इस महाकुंभ में सभी समाज जनों को बच्चों को पूर्ण शिक्षित बनाने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही जीवन का प्रमुख आधार है बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन और दिशाहीन हो जाता है एक सफल व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। शिक्षा जीवन का आधार होती है और शिक्षा से ही मनुष्य अपने जीवन में अग्रसर होता है। शिक्षा के साथ बच्चों को नैतिक संस्कार सीखना भी आवश्यक है नैतिक संस्कारों वाली शिक्षा बच्चों को दी जाए तो आगे चलकर बच्चे अपने परिवार के साथ देश एवं राष्ट्रहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में अग्रणी बनेंगे संत रविदास के त्याग और ज्ञान के कारण ही आज वे पूरे विश्व में ध्रुव के समान चमकते हुए सितारे हैं। उनके उपदेश पर हम चले तो समाज का विकास हो सकता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सबका साथ सबका विकास के माध्यम से 70 वर्ष की आयु वर्ष के व्यक्तियों को भी 5 लाख तक का निःशुल्क चिकित्सा उपचार आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है नीमच में अब रोगियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो गया है मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि सामाजिक एकता और शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास नहीं हो सकता है सभी को संकल्प लेकर सामाजिक बुराइयों का त्याग कर शिक्षा के माध्यम से समाज विकास के लिए आगे बढ़ना होगा। मल्हारगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल जोगचंद ने कहा कि संत रविदास ने सभी वर्गों के विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया था उनके बताएं उपदेशों पर चले तो हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है उनकी विचारधारा क्रांतिकारी संतो वाली थी वह समाज विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे छात्रावास के युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश जावेरिया ने कहा कि छात्रों की शिक्षा के लिए छात्रावास भवन मिल का पत्थर साबित होगा। संगठित समाज होगा तो छात्रावास का निर्माण शीघ्र पूरा हो सकता है।
जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने कहा कि शिक्षा के साथ संत रविदास के भक्ति मय चरित्र को जीवन में आत्मसात करें तो उनके जीवन का कल्याण हो सकता है। समाज के छात्रावास विकास में जो भी आवश्यकता होगी वे जिला पंचायत के माध्यम से पूरा सहयोग करेंगे कार्यक्रम में प्रभु लाल चंदेल, कचरू लाल पांडा दीपा खेड़ा, म प्र मेघवाल विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु लाल सूर्यवंशी,राम सिंह शुक्ला हिमाचल प्रदेश, जगदीश चंद्र सेमली चंद्रावत ,जनपद सदस्य रतनलाल मालावत, सरपंच नव कृष्ण मल्हारगढ़, जनपद सदस्य रामेश्वर राठौर, बद्रीलाल मेघवाल डीकेन, मांगीलाल, विनोद, यशवंत बसेर , युवा मेघवाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल नर्मदा बचाओ आंदोलन के कृपाल मंडलोई, समिति अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद मेघवाल, आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कार्यक्रम पर आयोजन समिति को छात्रावास में डोम निर्माण के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त विधायक निधि से आवश्यकता अनुसार विधायक निधि के माध्यम से सहयोग प्रदान करने का पूरा विश्वास दिलाया। मार्च तक उक्त राशि का आवंटन करवाने का पूरा प्रयास करने का विश्वास भी दिलाया। इस अवसर पर रविदास जयंती समारोह आयोजन समिति में सेवा देने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मेघवाल समाज सेवा समिति भादवा माता नीमच के तत्वाधान में संतशिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की 648 वीं जयंती महोत्सव मेघवाल सूर्यवंशी समाज धर्मशाला भादवा माता में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। महोत्सव में समाज कार्यक्रम शुभारंभ भादवा माता, संत रविदास जी महाराज एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद राम मेघवाल ने की। पीड़ित मानवता की सेवा एवं समाज सेवा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय सेवा कार्य करने वाले समाज जनों एवं प्रतिभावान समाजसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । महाकुंभ में नीमच मंदसौर रतलाम प्रतापगढ़ चित्तौड़ झालावाड़ मेवाड़ मालवांचल राजस्थान मध्य प्रदेश सहित देश भर से समाज जन सहभागी बने।मेघवाल समाज सेवा समिति भादवा माता के अध्यक्ष राम प्रसाद राठौर अरनिया देव, उपाध्यक्ष प्रभु लाल मेघवाल बामनिया, सचिव रमेश चंद्र बामनिया मनासा, कोषाध्यक्ष बद्रीलाल मेघवाल आमली खेड़ा, पेंटर जगदीश मेघवाल, रामलाल मेघवाल सीआरपीएफ, रविदास जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष डॉ गोविंद राम वर्मा उमाहेडा़, संरक्षक प्रभु लाल मेघवाल, सलाहकार कचरुलाल पंडा दीपा खेड़ा, उपाध्यक्ष शंकर लाल मेघवाल बादपुर, सचिव भवरलाल सूर्यवंशी कड़ी आत्रि ,कोषाध्यक्ष राधेश्याम मेघवाल खिमपुरा, प्रचार मंत्री महेश मेघवाल, ,मीडिया प्रभारी दिलीप मेघवाल आमली खेड़ा, सहसचिव चंपालाल मेघवाल पिपलोन ,नीमच तहसील अध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, पिपलोन मनासा तहसील अध्यक्ष दिनेश मेघवाल खड़ावदा, मनासा तहसील सचिव भागीरथ परमार कड़ी खुर्द, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र राठौर तलाव पिपलिया, महासचिव जगदीश बारूपाल अचलपुरा, जीरन तहसील अध्यक्ष कारु लाल मेघवाल काली कोटडी, प्रेमलाल कटारिया सावन, कैलाश सूर्यवंशी नलवा, लालू राम रायसिंहपुरा, विजेश मालेचा मल्हारगढ़, श्यामलाल फलासिया, कन्हैयालाल मालखेड़ा, शंकर लाल मंत्री मुंडला, फौजी मुकेश मेघवाल आमली खेड़ा ,भगवान लाल उमाहेडा ,राधेश्याम आमली खेड़ा ,भवानीराम खड़ावदा ,राधेश्याम आमली खेड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।कलश यात्रा मेघवाल सूर्यवंशी समाज धर्मशाला से प्रारंभ होकर भादवा माता गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई मेघवाल सूर्यवंशी समाज धर्मशाला में विसर्जित हुई। महिलाएं विशेष पितांबरी लाल पीले परिधानों में सहभागी बनी। कलश की व्यवस्था समिति द्वारा निःशुल्क थी। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मेघवाल व प्रभुलाल बामनिया ने किया। तथा आभार अध्यक्ष राम प्रसाद राठौर ने व्यक्त किया।
…….
इन्होंने छात्रावास निर्माण में सहयोग की घोषणा ,
……
भादवामाता धर्मशाला छात्रावास में निर्माण विकास कार्यों के सहयोग के लिए कचरु
लालपांडा दीपा खेड़ा द्वारा 5 लाख, प्रभु लाल सूर्यवंशी द्वारा एक कमरा, श्यामलाल जोगचंद द्वारा एक कमरा और एक लाख रुपये, बद्रीलाल डीकेन द्वारा ₹51000 धर्मेंद्र सीआरपीएफ द्वारा 51000 कैलाश सूर्यवंशी द्वारा 51000 राजेश दीक्षित मंदसौर द्वारा एक लाख ,वर्दी चंद परिहार द्वारा 21000, प्रभु लाल मेघवाल द्वारा प्रवेश द्वार, सरपंच रमेश तलाव पिपलिया द्वारा 51 000 ,कालू लाल कलिकोटरी द्वारा 21000, मांगीलाल मेघवाल,11000,
मांगीलाल कमलवा द्वारा एक कमरा, रमेश दलौदा एक कमरा मांगीलाल मेघवाल एक कमरा उदय राम वर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य उमा खेड़ा द्वारा ₹100000 नगद, भगवती बाई रामचन्द द्वारा 11हजार रु, राकेश जवेरिया चीता खेड़ा द्वारा 100 कट्टे सीमेंट देने की घोषणा की गई।