शिवाजी महाराज की वीरता को दर्शाते हुए विचारोत्तेजक नाटक का प्रदर्शन किया

एनपीटी हापुड़ ब्यूरो
हापुड़। पिलखुवा स्थित जीएस विश्वविद्यालय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में छात्रों ने एक आकर्षक मराठी नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया। इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और वीरता को दर्शाने वाले अनेक विचारोत्तेजक नाटक का प्रदर्शन किया गया। विष्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 यतीश अग्रवाल ने बताया कि जीएस विश्वविद्यालय महान नेताओं जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन का स्मरण करके सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, जिससे छात्रों को साहस, नेतृत्व और देशभक्ति का प्रतीक बनने के लिए प्रेरित किया जा सके। डीन प्रदीप गर्ग ने शिवाजी महाराज की अदम्य आत्मा, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को उजागर किया। कार्यक्रम का समन्वय एक समर्पित छात्र टीम द्वारा किया गया जिसमें निखिल, आयुषबद, आदेश, पार्थ, अक्षत उपाध्याय, तानिष्क बागडे, श्लोक नागरकर, और निघांत केदार शिंदे शामिल थे जिन्होंने कार्यक्रम के निर्बाध निष्पादन को सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में जीएस मेडिकल काॅलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार, उप निदेशक अंकित विझ, मनोज शिशौदिया, रजिस्ट्रार सुमित सिंह, शिव नंनद सिंह, समस्त विभागाध्यक्ष व सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।