बूंदी
इंदरगढ़ महादेव मेले में प्रदेश अध्यक्ष हरिनंदन कहार होंगे अतिथि

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शम्भू की मंडी डांगाहेडी में ग्राम पंचायत उतराना इन्द्रगढ पर महादेव मंदिर में विशाल मेला एवं रात्रिकालीन भजन संध्या 25 फरवरी 2025 को रखी गई है
दूनी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि के डायरेक्टर डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया कि विशाल भजन संध्या के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के निजी सचिव व मंच के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के पाटन विधायक चंद्र कांता मेघवाल, प्रधान विरेन्द्र सिंह हाडा, बूंदी जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा होंगे इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर हनुमान गुर्जर व उनकी टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे