जिला रसद आवंटन समिति सदस्य अमरीश व्यास ने बजट घोषणा को जनकल्याणकारी बताया

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी ।भाजपा नेता व जिला रसद आवंटन समिति सदस्य अंबरीश व्यास ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित बजट को जनकल्याणकारी व किसान हितैषी बताया है।व्यास ने बताया कि बजट में किसान सम्मान निधि की राशि,बुजुर्ग पेंशन की राशि बढ़ाया जाना,प्रत्येक विधानसभा में विकास हेतु अलग से बजट स्वीकृत करना,युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना राज्य की सरकार का ऐतिहासिक कदम है।व्यास ने जारी बयान में बताया कि लोककल्याणकारी बजट में के पाटन विधानसभा कापरेन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहुप्रतीक्षित बेड़ की संख्या बढ़ाए जाने तथा कापरेन में आईटीआई कॉलेज की घोषणा तथा झालीजी का बराना में पशु उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए जाने में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रकांता मेघवाल सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का विशेष योगदान रहा है,इसके लिए व्यास सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।