प्रदेश के साथ डाबी बरड क्षेत्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा यह बजट – राधेश्याम बैरागी

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी 19 फरवरी। प्रदेश के बजट में जिले के डाबी कस्बे में कन्या महाविद्यालय, लघु सिंचाई परियोजना के जीर्णोद्धार तथा ऐरु नदी पर गुड़ा पीपल्दा में एनिकट निर्माण एवं स्टोन पार्क की घोषणा होते ही क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री राधेश्याम बैरागी ने कहा कि बरड क्षेत्र में लंबे समय से महाविद्यालय खोलने की मांग की जा रही थी। वहीं हाल ही में डाबी प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से डाबी तालाब से लघु सिंचाई परियोजना के जीर्णोद्धार एवं पत्थर मंडी की घोषणा करवाने का अनुरोध किया था। भाजपा नेता राधेश्याम बैरागी ने डाबी बर्ड क्षेत्र को मिली सौगातो पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी व पूर्व विधायक अशोक डोगरा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के साथ-साथ डाबी बरड क्षेत्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा। डाबी में कन्या महाविद्यालय खुलने से जहां क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आ रही समस्याओं निजात मिलेगी वहीं लघु सिंचाई परियोजना के जीर्णोद्धार से क्षेत्र के किसानों की समृद्धि के द्वार खुलेंगे। भाजपा नेता राधेश्याम बैरागी ने कहा कि जिले में स्टोन पार्क खुलने से डाबी बरड क्षेत्र के खनन व्यवसाय को मजबूती मिलेगी। वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू सिंह सोलंकी, लाभचंद जैन, गोपालपुरा सरपंच नेवालाल गुर्जर, राजपुरा सरपंच अंबालाल बैंसला, धनेश्वर सरपंच सत्यनारायण मेघवाल, गणेशपुरा सरपंच शंकर बंजारा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, मंडल प्रतिनिधि गजराज सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्पित भाट, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारु बंजारा, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष जाकिर हुसैन, युवा नेता रोमिल हरसोरा, पूर्व सरपंच मांगीलाल धाकड़, समाजसेवी शिवराज बेस, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, संजय मेवाड़ा, रमेश धाकड़, सुरेश सुवालका, चेतन राठौर, राजेंद्र मेघवाल, श्यामलाल मेहता आदि ने बजट में डाबी बरड क्षेत्र को मिली सौगातो पर हर्ष व्यक्त करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी तथा पूर्व विधायक अशोक डोगरा का आभार प्रकट किया है।